प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू 4 जनवरी को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर पेश करेंगे। उससे पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अजमेर के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, ताकि कोई असुविधा न हो। जिला प्रशासन मुस्तैद है। अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि लगभग पांच हजार पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जाएगी। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
PM @narendramodi ji presented the Chadar that would be offered on his behalf at the Ajmer Sharif Dargah on the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti.
This gesture reflects his deep respect for India’s rich spiritual heritage and the enduring message of harmony and compassion. pic.twitter.com/m3jTR0MjV7
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 2, 2025
चादर लेकर दरगाह पहुंचेंगे किरेन रिजिजू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शुक्रवार सुबह निजामुद्दीन दरगाह लेकर पहुंचे। यहां दरगाह कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया। दरगाह पर हाजिरी लगाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात की। कहा, पीएम मोदी ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए चादर सौंपी है और उसे ही लेकर आज हम निजामुद्दीन दरगाह आए हैं। यहां से अजमेर के लिए रवाना होंगे। मैंने दरगाह में सभी लोगों से मुलाकात की और देश के लिए दुआ भी की।
देश में भाईचारा और अमन-चैन बना रहे- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश है कि देश में भाईचारा रहे और साथ ही अमन-चैन बना रहे। यही संदेश लेकर आज हम अजमेर के लिए रवाना हो रहे हैं। देश की पुरानी परंपरा है और इसी के चलते यहां आए हैं। पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर को शनिवार को अजमेर स्थित दरगाह में पेश किया जाएगा। वहीं भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान’ संदेश के साथ उनके द्वारा सौंपी गई चादर को लेकर आज निजामुद्दीन दरगाह आए हैं। शनिवार को इस चादर को अजमेर दरगाह पर पेश किया जाएगा।
रिजिजू ने हजरत निजामुद्दीन औलिया पर चढ़ाई चादर
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की प्रतिष्ठित दरगाह पर चादर चढ़ाई और आशीर्वाद और शांति की कामना की। यह आध्यात्मिक आश्रय हम सभी को आस्था और करुणा की शाश्वत शक्ति की याद दिलाता है। उनकी कृपा हमें सेवा, सद्भाव और ईश्वरीय कृपा से परिपूर्ण जीवन की ओर ले जाए।
Offered a ‘CHADAR’ at the revered Dargah of Hazrat Nizamuddin Aulia, seeking blessings & solace.
This spiritual haven reminds all of us of the eternal power of faith & compassion.
May his blessings guide us toward a full life of service, harmony & divine grace. pic.twitter.com/NEGtH38Fls— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 3, 2025
आज अजमेर दरगाह पर पेश करेंगे चादर
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “मैं अजमेर शरीफ दरगाह के लिए वह चादर लेकर आया हूं जो पीएम मोदी ने मुझे सौंपी है… हम सभी ने प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा। हम पीएम मोदी के भाईचारे और देश में शांति के संदेश के साथ वहां जा रहे हैं… कल सुबह 11 बजे हम अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे
#WATCh | Delhi | Union Minister for Minority Affairs Kiren Rijiju says, “I bring the chadar that PM Modi has handed over to me for Ajmer Sharif Dargah… We all prayed and sought blessings. We are going there with PM Modi’s message of brotherhood and for peace in the country…… https://t.co/vnMotKs6JZ pic.twitter.com/SrmgxZr1x1
— ANI (@ANI) January 3, 2025