Vicky Kaushal के साथ छावा देखेंगे PM Modi, संसद में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vicky Kaushal के साथ छावा देखेंगे PM Modi, संसद में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

प्रधानमंत्री मोदी संसद में देखेंगे विक्की कौशल की ‘छावा’

संभाजी महाराज पर बनी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ब्लॉकबस्टर पर हिट हुई। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया। रिलीज के 40 दिन बाद भी फिल्म की तगड़ी कमाई हो रही है। पूरे देश में इसे देखने का क्रेज है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म को देखेंगे। उन्होंने पहले भी ‘छावा’ की तारीफ की थी। अबे वे विक्की कौशल के साथ इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।

संसद में होगी स्क्रीनिंग

आपको बता दें इस फिल्म की स्क्रीनिंग संसद में होने जा रही है। पीएम मोदी इसे 27 मार्च को संसद की लाइब्रेरी के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्की कौशल के साथ देखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद होंगे।  

फिल्म छावा में संभाजी का किरदार निभा रहे विक्की कौशल, निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर और निर्माता दिनेश विजन भी फिल्म की स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे। बता दें पीएम मोदी ने 21 फरवरी को दिल्ली में एक साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए फिल्म छावा की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है। 

Chhava

‘छावा’ का कलेक्शन

‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। विक्की कौशल की फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं और इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। 39वें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म अब 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस एक इंच दूर है। ‘छावा’ ने भारत में अब तक 597.66 करोड़ रुपये कमाए हैं। 40वें दिन के कलेक्शन के साथ ‘छावा’ ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी जिसने भारत में 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे।

फिल्म Chhava देखने के बाद CM Fadnavis ने संभाजी महाराज के साथ हुए अन्याय पर जताई नाराजगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।