PM मोदी आज केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना का करेंगे शिलान्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी आज केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी बुधवार को खजुराहो के केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो के केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान खजुराहो के मेला मैदान पर होने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल भी उपस्थित रहेंगे। परियोजना के मूर्तरूप लेने पर बुंदेलखंड को जल संकट से छुटकारा मिलेगा, रोजगार के लिए हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी।

MODI 1

लाखों लोगों को मिलेगा पीने का पानी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के 10 जिलों के करीब 44 लाख लोगों और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 44,605 ​​करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 2,000 गांवों के करीब 7.18 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। इससे 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा होगी।

LINK 1

PM मोदी डाक टिकट और सिक्का करेंगे जारी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। वे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वाजपेयी की जयंती पर स्मारक डाक टिकट, सिक्का जारी करेंगे।

ऊर्जा की आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और वर्ष 2070 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन के सरकार के मिशन में योगदान देगी। यह जल संरक्षण में भी मदद करेगी।

MODI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।