PM मोदी धनतेरस को लॉन्च करेंगे 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी धनतेरस को लॉन्च करेंगे 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए धनतेरस यानी मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत करेंगे। इससे लगभग 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए विकसित यू-विन पोर्टल को भी उसी दिन शुरू किया जाएगा।

अन्य परियोजनाओं की भी होगी शुरुआत

मिली जानकारी के अनुसार बताया कि, इन दोनों परियोजनाओं के अलावा, मंगलवार को कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी। ‘यू-विन’ प्लेटफॉर्म, जो कोविड-19 टीका प्रबंधन प्रणाली ‘को-विन’ की प्रतिकृति है, को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ जन्म से लेकर 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के टीकाकरण का स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए विकसित किया गया है।

33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी योजना

बीते एक सितंबर 2024 तक 12,696 निजी अस्पतालों समेत कुल 29,648 अस्पतालों को पीएमजेएवाई के तहत सूचीबद्ध किया गया है। यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है। जहां बुजुर्गों को इस योजना का भरपूर लाभ मिल सकेगा।

सूत्रों के मुताबिक आधार कार्ड में दर्ज उम्र के मुताबिक 70 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। अस्पतालों में उन्हें मुफ्त में इलाज मिल सकेगा, सरकार की यह योजना बुजुर्गों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।