प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 नवंबर को जनसभा को संबोधित करने के लिए करीमनगर आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी. संजय कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
HIGHLIGHTS
- तेलंगाना चुनाव में PM मोदी की एंट्री
- 27 नवंबर को करीमनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित
- ‘मोदी के प्रचार करने से मुझे भारी बहुमत जीत मिलेगी’, बोले उम्मीदवार
कुमार ने कहा कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत मोदी सोमवार को यहां एसआरआर सरकारी डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। कुमार ने दावा किया, ”मोदी के प्रचार करने से मुझे भारी बहुमत जीत मिलेगी।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 में और 2018 के चुनाव में भारत राष्ट्र समिति के उम्मीदवार जी. कमलाकर से हार गए थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।