PM मोदी- ट्रंप बैठक पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर अंतिम प्रहार : भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी- ट्रंप बैठक पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर अंतिम प्रहार : भाजपा

भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक कश्मीर मुद्दे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने संबंधी पाकिस्तानी दुष्प्रचार पर ‘‘निर्णायक प्रहार’’ है। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिंह राव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बैठक में पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर निर्णायक प्रहार किया गया। 
पाकिस्तान किसी ऐसे बयान की उम्मीद कर रहा था जिससे उसे उम्मीद की आखिरी किरण मिलती। लेकिन बैठक में इस बात की स्पष्ट रूप से पुष्टि की गई है कि भारत और पाकिस्तान से संबंधित किसी भी मुद्दे पर द्विपक्षीय ढंग से चर्चा की जानी है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश को सोमवार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय रूप से सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान कर सकते हैं और “हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते।” 

G-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने कहा- कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा, किसी तीसरे की जरूरत नहीं 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बगल में बैठकर मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी ने यह टिप्पणी की। ट्रंप ने मोदी से मुलाकात से पहले कहा था कि वह फ्रांसीसी शहर बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करेंगे। 
ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने और मोदी ने बीती रात कश्मीर के बारे में “काफी विस्तार” से बात की और उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान इसका समाधान कर सकते हैं। राव ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किये जाने पर अमेरिका ने भारत के रूख पर पहले ही सहमति जताई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।