PM मोदी ने एयरपोर्ट पर ही वाराणसी दुष्कर्म केस की पुलिस से ली पूरी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने एयरपोर्ट पर ही वाराणसी दुष्कर्म केस की पुलिस से ली पूरी जानकारी

6 दिनों तक 23 लड़कों ने किया पीड़ित के साथ दुष्कर्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से वाराणसी गैंगरेप केस की पूरी जानकारी ली। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्यान रखने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणासी और मध्यप्रदेश दौरे पर है। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही अगवानी के लिए हवाई पट्टी पर मौजूद वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और कलेक्टर से वाराणसी गैंगरेप केस की पूरी जानकारी ली। हवाईं अड्डडे पर पीएम मोदी तीनों अफसरों से इस केस को लेकर बात करते दिखे। बता दें कि वाराणसी में 19 साल की एक लड़की के साथ 23 लडकों ने 6 दिनों तक बारी-बारी से अलग- अलग जगहों पर रेप किया है।

PM Narendra Modi landing in Varanasi received detailed briefing from Police Commissioner DC DM Varanasi Gang Rape 2025 04 d2e541f7486c6cf78bbcc35a934e2145

23 लड़कों ने किया दुष्कर्म

29 मार्च को लड़की को उसका एक दोस्त ले गया था, जिसने सबसे पहले उसका बलात्कार किया उसके बाद लड़के और जगह बदलते रहे और अगले 6 दिनों तक 23 लड़कों ने शरीर नोंचा। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पीएम मोदी ने हवाई पट्टी पर अपने स्वागत में खड़े पुलिस और प्रशासन दोनों के कमिश्नर और डीएम से अलग में इस केस की जानकारी ली।

कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश

पीएम मोदी ने सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न होने की हिदायत दी। पीडित लडकी पाडेयपुर इलाके की रहने वाली है और स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रही थ़ी। पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी डरी-सहमी बेटी हुई है। वह रास्ता भटक गई और एक हैवान से छूटकर घर पहुंचाने की आस में दूसरे हैवान के हाथ लगती रही। 29 मार्च को सहेली के घर से लौटते समय लड़को को राज विश्वकर्मा नाम का दोस्त मिला। राज उसे लंका के एक कैफे में ले गया और रेप किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।