PM मोदी 12 सितंबर को झारखंड से करेंगे किसान मानधन योजना का शुभारंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी 12 सितंबर को झारखंड से करेंगे किसान मानधन योजना का शुभारंभ

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितंबर को राज्य की धरती

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितंबर को राज्य की धरती से तीन बड़ी योजनाओं किसान मानधन, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ करेंगे। 
श्री दास ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 12 सितंबर 2019 को झारखंड की धरती से पूरे देश को तीन बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने बताया कि रांची में आयोजित होनेवाले समारोह में श्री मोदी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ करेंगे। 
इसके साथ प्रधानमंत्री झारखंड विधानसभा के नये भवन एवं साहेबगंज में मल्टीमॉडल बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे। वह 1238 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले झारखंड सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी ने जिस उदेश्य के साथ झारखंड को अलग राज्य बनाया था, उन्हीं के सपनों का झारखंड बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी झारखंड से ही कई बड़ योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के जीवन में सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने के लिए मासिक पेंशन के रूप में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के उम, के किसानों का निबंधन हो सकेगा। किसानों को 60 साल की उम, पूरी होने के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए झारखंड में एक लाख नौ हजार से अधिक किसानों का पंजीकरण हो चुका है। 
श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री 12 सितंबर को देश के खुदरा व्यापारिक दुकानदार एवं स्वरोजगार पेंशन योजना की भी शुरुआत करेंगे। देश की आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने देश के खुदरा व्यापार करने वाले दुकानदार स्वरोजगार करने वाले को पेंशन की योजना से जोड़ने की पहल की है। इसके तहत 18 से 40 वर्ष के खुदरा व्यापारियों एवं दुकानदारों को भी 60 साल की उम, पूरी होने के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा। 
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री इस मौके पर देश के जनजातीय क्षेत्रों में 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का आनलाइन शिलान्यास करेंगे। इनमें झारखंड के 13 जिलों में 69 एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों को शहरों की तरह ही गांव में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसी लिए एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों का विकास सरकार की विशेष प्राथमिकता है।
श्री दास ने बताया कि इस दिन ही प्रधानमंत्री झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे औऱ नए सचिवालय भवन का भी शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के 19 सालों के बाद झारखंड की सबसे बड़ पंचायत को अपना भवन मिलने जा रहा है। 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद झारखंड का अपना विधानसभा भवन हो यह मेरी प्राथमिकता थी। अब यह सपना साकार होने जा रहा है।‘‘ श्री दास ने बताया कि प्रधानंत्री श्री मोदी ने साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल का शिलान्यास किया था और अब उन्हीं के हाथों 12 सितंबर को इसका उद्घाटन हो रहा है। 
इस मल्टी मॉडल टर्मिनल के शुरु होने से संथाल परगना इलाके में औद्योगिक औऱ व्यापारिक विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। संथाल के साथ पूरे राज्य में विकास की गति तेज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।