PM मोदी ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के अपने समकक्ष से द्विपक्षीय मुद्दों पर की बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के अपने समकक्ष से द्विपक्षीय मुद्दों पर की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री राल्फ ई. गोंजाल्विस से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
1568116443 narendra modi
 
प्रधानमंत्री गोंजाल्विस से चर्चा के बाद मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री राल्फ ई. गोंजाल्विस के साथ शानदार बैठक हुई । हमने कौशल विकास, प्रशिक्षण, शिक्षा, वित्त, संस्कृति, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की। ’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गोंजाल्विस पांच दिन के भारत के दौरे पर आए हैं। 
1568116570 raveesh kumar
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री राल्फ ई. गोंजाल्विस से मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने सहित विविध विषयों पर व्यापक चर्चा की । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।