PM मोदी ने ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ विजेताओं से की बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ विजेताओं से की बातचीत

NULL

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं से शनिवार को बातचीत की और कहा कि उनका काम दूसरों के लिए एक प्रेरणा हैं। ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को आयोजित विशेष समारोह में तेजाब हमले की पीड़िता, भारत की प्रथम महिला मरीन पायलट और तीन संस्थानों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।

MODI MEET12001

प्रधानमंत्री ने शनिवार को उनसे मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा कि उनका काम अन्य के लिए प्रेरणा है और उन्हें अपने क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थीं।

महिलाओं की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नारी शक्ति पुरस्कार उन महिलाओं एवं संस्थानों को देता है जो महिला सशक्तिकरण एवं समाज कल्याण के लिए अनवरत प्रयासरत रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।