देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को (यानी आज) कतर के अमीर शेख तामीम बिन हामद अल थानी (Tamim bin Hamad Al Thani) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें तथा कतर के लोगों को ईद-उल-फित्र की शुभकामनाएं दीं।
विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर से बातचीत के दौरान कोविड-19 महामारी के इस दौर में उनके देश में भारतीय नागरिकों के कल्याण का व्यक्तिगत रूप से ध्यान रखने के लिये उनकी सराहना की।
कतर के अमीर अल थानी ने उनके देश में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की जिसमें खास तौर पर भारतीय स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका की उन्होंने तारीफ की।
प्रधानमंत्री ने वर्तमान परिस्थिति में भारत से आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति के लिये भारतीय अधिकारियों के कार्यों को भी रेखांकित किया। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर अल थानी को जन्मदिन पर अग्रिम बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सफलता की कामना की।