नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विधायकों और सांसदों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नमो ऐप पर भाजपा के सांसदों और विधायकों को विकास का मंत्र दिया। इस संवाद के दौरान देश के कोने-कोने से सांसदों और विधायकों ने पीएम मोदी के समक्ष अपनी बात रखी और उनसे मार्गदर्शन मांगा।
वहीं, पीएम मोदी ने 2019 में होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए सांसदों और विधायकों को ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। पीएम इस दौरान स्वच्छता अभियान और ग्राम स्वराज अभियान की सार्थकता और नए अध्यादेश को लेकर भी बातचीत की।
मोदी ने सासंदों से कहा कि यदि उनके इलाकों के तीन लाख लोग ट्विटर पर उन्हें फॉलो कर रहे हैं तो वह भी इस तकनीक के जरिए उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि समय देने में देर हो सकती है पर मुझे स्थानीय लोगों से सीधे बात करने में आनंद आएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, ताकि वो और बेहतर जीवन जी सके। उन्होंने सासंदों और विधायकों को बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और युवाओं की कमाई पर ध्यान केंद्रित करने की हिदायत दी।
पीएम ने सांसदों और विधायकों से बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और युवाओं की कमाई पर ध्यान केंद्रित करने का मंत्र दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, ताकि वो और बेहतर जीवन जी सके। उन्होंने नेताओं से कम से कम एक गांव में बदलाव लाने के लिए खुद प्रयास करने को कहा। पीएम ने बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में इस तरह के कार्यों को बड़ी तल्लीनता से देख रहे हैं।
असम के बोकाजन के विधायक डॉ. नूमल मोमिन से पीएम ने पूछा कि मैंने सुना है ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस पर विधायक ने बताया कि शनिवार को विदेश से आते ही उन्होंने इसकी जानकारी ली है। आयुष्मान भारत की बात करते हुए पीएम ने कहा कि सांसद-विधायक इस बात पर ध्यान दें कि कोई गलत नाम पात्रता सूची में न आने पाए, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को ही इसका लाभ मिले।
इसके साथ ही सीतापुर के विधायक सुरेश राही के सवाल के जवाब में पीएम ने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा, जब मैं छोटा था तो सीतापुर का नाम बहुत सुना था, वहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन अच्छे से होता है।
प्रधानमंत्री कि हमें गांव के हर घर में एलईडी बल्ब, किसान को सोलर पंप लगवाने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे उनका पैसा बचे। उन्होंने गांव में सीधे यूरिया खाद पहुंचाने की बात कही, जिससे किसानों का आनेजाने का पैसा बचे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।