हम दिल्ली के ऑफिस में बैठकर नहीं बल्कि ग्राउंड रिपोर्ट से मिले फीडबैक के बाद लेते हैं फैसले : पीएम मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हम दिल्ली के ऑफिस में बैठकर नहीं बल्कि ग्राउंड रिपोर्ट से मिले फीडबैक के बाद लेते हैं फैसले : पीएम मोदी

मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90 वें जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के हर फैसले के पीछे ग्राउंड रिपोर्ट की भूमिका बताई है। उन्होंने कहा है, हम दिल्ली के आरामदायक सरकारी दफ्तरों में बैठकर नहीं बल्कि ग्राउंड से मिले फीडबैक के बाद फैसले लेते हैं। इसी भावना के कारण आज हर भारतीय का बैंक खाता खुल सका है।
1593241368 q
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90 वें जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, भारत सरकार धर्म, लिंग, जाति, पंथ या भाषा के बीच भेदभाव नहीं करती है। हम 130 करोड़ भारतवासियों को मजबूत बनाने की इच्छा से निर्देशित हैं और हमारा मार्गदर्शक प्रकाश भारत का संविधान है।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक देश में इस लड़ाई ने अच्छे परिणाम दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को और अधिक सावधान रहने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा, क्या हम सावधानियों को कम कर सकते हैं? बिल्कुल नहीं। हमें अब और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, दो गज की दूरी, भीड़ भरे स्थानों से बचने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 8 करोड़ से अधिक परिवारों के पास धुएं से मुक्त रसोई है। डेढ़ करोड़ से अधिक घर बनाकर बेघरों को दिए गए हैं।भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना के तौर पर आयुष्मान भारत है।

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज, कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के करीब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।