प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुनिया भर के शीर्ष नेताओं से प्राप्त बधाई संदेशों और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भारत के प्रति वैश्विक समुदाय के सम्मान और सहयोग का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस के इस विशेष मौके पर पीएम मोदी ने भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को दोहराते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुनिया के शीर्ष नेताओं से मिले बधाई और शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद किया।
आपका हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री – पीएम मोदी
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि आपका हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री। भारत अपने गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे कर रहा है, हम अपने दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती के ऐतिहासिक बंधन को भी गहराई से संजोते हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह दोस्ती और मजबूत होगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने अपने पोस्ट में लिखा था कि भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं। लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के आदर्श हमेशा फलते-फूलते रहें, जिससे हमारे दोनों देशों के बीच मित्रता के गहरे संबंध बनें।
Thank you for your warm wishes Prime Minister @kpsharmaoli. As India completes 75 years of its Republic, we also deeply cherish the historical bonds of the friendship between the people of our two nations. I am confident it will continue to grow in times to come. https://t.co/Ta6RTtdGWv
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने एक्स पर पोस्ट किया। उनके पोस्ट पर पीएम मोदी ने लिखा कि भारत के गणतंत्र दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं भारत और मालदीव के बीच दीर्घकालिक साझेदारी के बारे में आपकी भावना से पूरी तरह सहमत हूं। हम मित्रता और सहयोग के इन बंधनों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मालदीव के राष्ट्रपति ने एक पोस्ट में लिखा कि भारत के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मैं प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मालदीव हमेशा भारत के साथ दोस्ती और सहयोग के मजबूत बंधन को संजो कर रखेगा, जो आपसी विश्वास, सम्मान और समझ पर आधारित है और समय की कसौटी पर खरा उतरा है।
Thank you @ibusolih for your heartfelt wishes on India’s Republic Day. https://t.co/Yp3UKWzFol
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे द्वारा एक्स पर किए पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मेरे मित्र को धन्यवाद। हम भारत और भूटान के बीच अद्वितीय और विशेष साझेदारी को भी बहुत महत्व देते हैं।
भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा था कि भूटान के लोगों की ओर से मैं भारत सरकार और भारत के लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एकता की भावना और आपके गणतंत्र को आकार देने वाली दूरदृष्टि उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने और दुनिया को प्रेरित करने का काम करती रहे।
Thank you my friend PM @tsheringtobgay for your warm wishes on completion of 75 years of the Indian Republic. We also greatly value the unique and special partnership between India and Bhutan. https://t.co/MemdEKYynm
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025