PM मोदी ने भारत की हार पर जताया दुख, कहा- टीम पर हमें गर्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने भारत की हार पर जताया दुख, कहा- टीम पर हमें गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व कप के सेमीफाइनल से भारत के बाहर होने से निराश हैं लेकिन न्यूजीलैंड के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व कप के सेमीफाइनल से भारत के बाहर होने से निराश हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में टीम के जुझारूपन से वह काफी प्रभावित हैं। 

मानो महाराष्ट्र में मार्शल लॉ है कि मंत्री को होटल में नहीं जाने दिया गया : कांग्रेस

न्यूजीलैंड के 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने के बाद भारतीय टीम संकट में थी लेकिन रविंद्र जडेजा ने 77 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को वापसी दिलाई। भारत को हालांकि इसके बावजूद 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। 
1562773651 narendra modi
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘निराशाजनक नतीजा लेकिन अंत तक टीम इंडिया का जुझारूपन देखकर अच्छा लगा। भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया जिस पर हमें काफी गर्व है। जीत और हार जीवन का हिस्सा है। भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं।’’ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के अपने सफर के दौरान सिर्फ एक मैच गंवाया था और लीग चरण के बाद शीर्ष पर रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।