PM मोदी ने किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद, जानिए क्या कहा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद, जानिए क्या कहा?

आज 2 अक्टूबर को देश में गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन पर दोनों ही नेताओं को याद किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास और भलाई के लिए काम किया। पीएम मोदी ने गांधी जी शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने और उनसे प्रेरित होने की बात भी कही।
महात्मा गांधी की शिक्षाएं हमेशा ही हमारा रास्ता रोशनी से भरती रही-PM
आपको बता दें पीएम मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं गांधी जयंती के इस खास मौके पर महात्मा गांधी के आगे सिर झुकाता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमेशा ही हमारा रास्ता रोशनी से भरती रही हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक स्तर पर है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।हम सदैव ही उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें।उनके विचार हर एक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं, जिसका उन्होंने सपना देखा था, ताकि एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले.’
लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं- मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।उन्होंने लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी सादगी और देश के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी देश की पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए गूंजता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहेंगे.’
महात्मा गांधी ने आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई
दरअसल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। बापू के विचारों का आज भी दुनिया अनुसरण कर रही है। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।