प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। सुबह 11:33 बजे उनका हेलिकॉप्टर बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां से वह अरैल घाट पहुंचे। यहां से निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम तट पर पहुंचे और साधु-संतों से मिले। फिलहाल पीएम मोदी संगम नोज पूजा कर रहे हैं। उन्होंने महाकुंभ की सफलता के लिए मोदी कुंभ कलश स्थापित किया। इस दौरान वहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद महाकुंभ 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। फिर भरद्वाज आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।बता दें, पीएम कुल 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
पीएम के कार्यक्रम में हुआ बदलाव
बता दें, पीएम के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ। वो श्रृंगवेरपुर धाम नहीं जाएंगे। ढाई घंटे के दौरे में पीएम वर्चुअली श्रृंगवेरपुर धाम में बनाई गई 51 फीट ऊंची श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
महाकुंभ के श्रद्धालुओं की हर सुविधा के लिए हम प्रतिबद्ध: मोदी
प्रयागराज पहुंचने से पहले पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। आगे लिखा- आज प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लूंगा। इस दौरान कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा।
पीएम ने गंगा में चढ़ाया दूध
पीएम ने पूजा-अर्चना के दौरान गंगा में दूध चढ़ाया। चुनरी भी अर्पित की। फिर फूल, रोली गंगा में प्रवाहित की, फिर फूल की माला चढ़ाई। गंगा पूजन के बाद पीएम दिव्य, भव्य डिजिटल महाकुंभ नाम से बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर पहुंचे। यहां उन्होंने फोटो क्लिक कराई। साधु-संतों ने मोदी को माला भी पहनाई।