प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के संस्थापक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री MG रामचंद्रन (MGR के नाम से लोकप्रिय) को बुधवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने राज्य की प्रगति और विकास पर स्थायी प्रभाव छोड़ा। PM मोदी ने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में कहा, महान MGR की जयंती पर आज हम उनके जीवन को याद करते हैं। वह तमिल सिनेमा के सच्चे आदर्श और दूरदर्शी नेता थे। उनकी विशेष रूप से सामाजिक न्याय और सहानुभूति पर आधारित फिल्में बड़े पर्दे से परे दिल जीतती हैं।
- PM मोदी ने AIADMK पूर्व CM रामचंद्रन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
- PM बोले, उन्होंने राज्य की प्रगति और विकास पर स्थायी प्रभाव छोड़ा
- महान MGR की जयंती पर आज हम उनके जीवन को याद करते हैं- PM मोदी
Today, on his birth anniversary we remember and celebrate the life of the great MGR. He was a true icon of Tamil cinema and a visionary leader. His films, particularly those on social justice and empathy, won hearts beyond the silver screen. As a leader and Chief Minister, he…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2024
उन्होंने अथक काम किया- PM मोदी
उन्होंने कहा, एक नेता और मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अथक काम किया और तमिलनाडु के विकास पर स्थायी प्रभाव छोड़ा। उनका काम हमें प्रेरित करता रहेगा।
बेहद सफल अभिनेता रामचंद्रन द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के सदस्य थे लेकिन एम करुणानिधि के साथ मतभेदों के बाद उन्होंने AIADMK की स्थापना की। MGR तमिलनाडु के करीब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे। उनका 1987 में निधन हुआ और वह अपने जीवन के अंतिम समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।