आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर PM मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर PM मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर आयेंगे और इस दौरान अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी आज जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। वह वहां एक अस्पताल के उद्घाटन के अलावा कई अन्य लोकार्पण करेंगे।

बाद में वह अहमदाबाद में वस्त्राल से एपेरल पार्क के बीच बने मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। वह यहां सिविल अस्पताल के 1200 बेड वाले नये संकुल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सरदार धाम के 1000 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित देवी उमिया के मंदिर से जुड़ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

pm modi

अगले दिन यानी पांच मार्च को वह गांधीनगर के निकट अन्नपूर्णा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद अहमदाबाद में श्रमिकों के पेंशन से जुड़ प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन पेंशन योजना का भी उद्घाटन करेंगे। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल (रविवार को) ही दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे।

सूरत हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यक्रर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह वहां तेली समाज के एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तापी जिले में लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कई बैठकों आदि के बाद वह सोमवार को नई दिल्ली लौट जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।