PM Modi Nomination Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान गंगा आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने घाट पर आयोजित ड्रोन शो का भी अवलोकन किया।
Highlights
. अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे
. PM मोदी के नामांकन में पहुंचे अमित शाह और योगी
. उन्होंने घाट पर आयोजित ड्रोन शो का भी अवलोकन किया
PM मोदी के नामांकन में पहुंचे अमित शाह और योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi Nomination Video) के 13 मई के प्रस्तावित रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी शनिवार शाम वाराणसी पहुंच गए। वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ ही रोड शो के भव्य स्वागत की तैयारी भी की गयी थी। बता दें कि इस दौरान गंगा आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने घाट पर आयोजित ड्रोन शो का भी अवलोकन किया। वहीं उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
वाराणसी में माँ गंगा की आरती करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah #Abkibaar400paar #PhirEkBaarModiSarkar #MeraVoteModiKo https://t.co/EumT2Qklf6
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 11, 2024
अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हुआ स्वागत
इस दौरान(PM Modi Nomination Video) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मां भगवती की आरती देख मंत्रमुग्ध नजर आए। गंगा सेवा निधि सचिव हनुमान यादव ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चंदन लगाकर स्वागत किया। इसके साथ ही गंगा आरती में शामिल होने से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन किया। बता दें कि बाबा विश्वनाथ से जीत का आशीर्वाद लिया और यहां से गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। गंगा आरती में शामिल होने के बाद दश्वामेध घाट पर चल रहे ड्रोन शो का भी आनंद लिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।