ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लूलाइन पर नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में एक समारोह के दौरान इसका उद्घाटन किया। और यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करने बाद एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 26/11 के हमले के बाद सेना उसका बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन दिल्ली से सुरक्षा बलों को इजाजत नहीं दी गयी। उस समय देश को कुछ करने की जरुरत थी क्योंकि दुनिया के लोग उसके साथ थे।
उन्होंने कहा कि मुबई के बाद पुणे और वाराणसी में भी आतंकवादी हमले हुये। वर्ष 2011 में मुबई में फिर से आतंकी हमले किये गये और इसके बाद 2013 में हैदराबाद में इसी तरह के हमले हुए। इन हमलों के तार सीमा पार से जुड़े थे और इनमें कई लोग मारे गये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने इन हमलों के बाद भी आतंकवाद पर अपनी नीति नहीं बदली,सिर्फ गृह मंत्री बदले जाते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ रिमोट केंट्रोल ’ की सरकार के कारण पाकिस्तान की यह सोच बनी कि भारत पर हमले किये जाओ, कुछ नहीं होगा। अब हमारी सेना की ओर से पहले ‘ सर्जिकल स्ट्राईक ’ और फिर ‘ एयर स्ट्राइक ’ किये जाने से पाकिस्तान को लगने लगा है कि यह पहले वाला भारत नहीं है।
श्री मोदी ने बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप पर की गयी एयर स्ट्राइक पर विपक्ष के कुछ नेताओं के सवाल उठाने पर कहा कि वे हताशा में ऐसा कर रहे हैं। हताशा में वे मोदी का विरोध करने के साथ ही देश का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों के आकाओं को उसी की भाषा में समझाया लेकिन इसका भी कुछ लोगों ने सबूत मांगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश के वीरों ने आतंकवादियों के उनके घर में घुसकर मारा जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। यह घटना इतनी बड़ी थी कि रात में ही पाकिस्तान की नींद उड़ गयी और वह ट्वीट कर दुनिया को बताने लगा कि मोदी ने मारा है। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दुनिया को दी थी और इस बार एयर स्ट्राइक की जानकारी पाकिस्तान ने ही दुनिया को दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बौखलाया हुआ है इसलिए देश पर हमले की साजिश करने वालों पर नजर रखने की जरुरत है।
कुछ नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसे विवादित बयान दे रहे हैं जिनसे दुश्मन को ताकत मिलती है और पाकिस्तान में तालियां बजती है। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राईक के बाद चार पांच घंटे तक मीडिया में यह चल रहा था कि बालाकोट भारत में है या पाकिस्तान में या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है। जब उन्हें असलियत का पता चला तो वे चुप हो गये। श्री मोदी ने कहा कि जिनकी रगों में हिन्दुस्तान का खून बहता है उन्हें शक नहीं करना चाहिए।