अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात की है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद होने जा रही इस खास मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। इस बैठक के बाद कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचे है। पीएम मोदी गुरुवार की सुबह संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान कुछ समय पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस में मुलाकात की। एलन मस्क पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। बता दें, ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस है और व्हाइट हाउस के ठीक सामने हैं। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में बैठक जारी है। इससे पहले दोनोंं दिग्गजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
#WATCH | Washington, DC | PM Narendra Modi welcomed at White House by US President Donald Trump pic.twitter.com/UuPv2W9Zhe
— ANI (@ANI) February 13, 2025
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर मुझे खुशी हो रही है, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं…भारत के लोगों ने मुझे तीसरी बार पीएम के रूप में काम करने का मौका दिया…इस कार्यकाल में, मुझे अगले 4 वर्षों के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है, और यह बहुत खुशी की बात है…मैं आपके पहले कार्यकाल में आपके साथ काम करने के अपने पिछले अनुभव से कह सकता हूं, हम भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।” उसी बंधन, उसी विश्वास और उसी उत्साह के साथ”
#WATCH | During meeting with US President Donald Trump at the White House, Prime Minister Narendra Modi says, ” I am delighted to see you back in the White House I congratulate you on behalf of 140 crore people of India…people of India gave me an opportunity to serve as PM for… pic.twitter.com/PEXKB4A6VB
— ANI (@ANI) February 13, 2025
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच गहरे संबंध
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि जैसे ही मैं इस कमरे में दाखिल हुआ, मेरे दोस्त ने मुझे अहमदाबाद और क्रिकेट स्टेडियम की याद दिला दी, जहां हमने एक बड़ी रैली की थी और अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप और ह्यूस्टन में हाउडी मोदी जैसे कार्यक्रम किए थे…उन घटनाओं की गूंज आज भी भारत और दुनिया में सुनी जा सकती है। कार्यकाल, हम और भी अधिक गति से काम करेंगे। जैसा कि मैंने भारत के लोगों से वादा किया है कि अपने तीसरे कार्यकाल में, हम तीन गुना गति से काम करेंगे, मेरा दृढ़ विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ, अगले 4 वर्षों के दौरान, उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान, हम उनके पहले कार्यकाल की तुलना में दोगुनी गति से काम करेंगे।
#WATCH | During meeting with US President Donald Trump at the White House, Prime Minister Narendra Modi says, ” I am happy that as soon as I entered this room, my friend reminded me of Ahmedabad and cricket stadium where we held a big rally and the events that we did in Ahmedabad… pic.twitter.com/RDy6G0LICs
— ANI (@ANI) February 13, 2025
मुलाकात के दौरान ट्रंप का बयान
व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “भारत के पीएम मोदी का होना बड़े सम्मान की बात है। वह लंबे समय से मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने 4 साल की अवधि के दौरान रिश्ते को बनाए रखा… हमने अभी फिर से शुरुआत की है। मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं। नंबर 1 यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है। उनके पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है।” इसकी आवश्यकता है, और हमारे पास यह है। हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं। लेकिन आपको देखना वास्तव में सम्मान की बात है, आप लंबे समय से मेरे मित्र हैं।
#WATCH | In the meeting with PM Narendra Modi at the White House, US President Donald Trump says, “It’s a great honour to have PM Modi of India. He is a great friend of mine for a long time. We have had a wonderful relationship and we kept the relationship during our 4 year… pic.twitter.com/uxkrug8JxH
— ANI (@ANI) February 13, 2025
मुलाकात से पहले ट्रंप का पोस्ट
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘तीन बेहतरीन सप्ताह, शायद अब तक के सबसे अच्छे दिन, लेकिन आज सबसे बड़ा सप्ताह है, पारस्परिक टैरिफ। अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे ( MAKE AMERICA GREAT AGAIN)।’ इस पोस्ट के बाद संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात और बातचीत आयात शुल्कों पर केंद्रित होगी। डोनाल्ड ट्रंप लगातार कई बार ये बात कह चुके हैं कि अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले पारस्परिक टैरिफ शुल्क पर उनकी नीति ‘आंख के बदले आंख’ वाली रहेगी। वहीं, ट्रंप ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, जो देश जैसा टैरिफ लगाएगा, उसपर भी वैसा ही टैरिफ लगेगा।
जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इस फैसले से ट्रंप प्रशासन को उम्मीद है कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों के उत्पादन और खपत को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि 25 फीसदी टैरिफ का नियम भारत पर भी लागू होगा। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक में इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं। बता दें कि अमेरिका द्वारा आयात किए जाने वाले स्टील का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भारत नहीं है। लेकिन भारत दुनिया के सबसे बड़े एल्युमिनियम उत्पादकों में से एक है, इस लिहाज से अमेरिका भारत के लिए एक बड़ा बाजार है।