आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं PM मोदी, राहुल गांधी ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं PM मोदी, राहुल गांधी ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1950 को गुजरात के वडनगर शहर में हुआ था, वहीं देश विदेश से प्रधानमंत्री मोदी को बहुत सारी बधाई आ रही है, इस मौके पर राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है, उनके जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कई राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है।

जानिए पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या है खास कार्यक्रम

इस तिरंगा फहराने के समारोह को  सुबह 9:30 मिनट पर रखा गया। जहां नए संसद के गज द्वार पर लोकसभा अध्यक्ष और स्पीकर ओम बिरला साथ ही देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां पर मौजूद रहे। इतना ही नहीं बल्कि खास मौके पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी सभी उपस्थित थे। हालांकि ध्वजारोहण के समय एक ऐसे व्यक्ति थे जिनकी कमी काफी खल रही थी जी हां बात कर रहे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे की जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जो इस सम्मेलन में शामिल नहीं थे। उन्होंने पहले ही चिट्ठी के जरिए लेकर कह दिया था कि वह इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे को 15 सितंबर की शाम को ही ध्वजारोहण के निमंत्रण का आमंत्रण पत्र मिल चुका था।

दिव्यांग बच्चों ने ऐसे मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

गुजरात में दिव्यांग बच्चों ने अहमदाबाद के एक रिवर क्रॉस रेस्टोरेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जहां रिवर क्रूज रिस्ट्रेन के मालिक मनीष शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है इसलिए बच्चों के लिए यह व्यवस्था की गई है पीएम मोदी को बच्चे बहुत पसंद है और उन्हें हमेशा उन्हें कुछ ना कुछ देने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।