PM Modi ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन, अंजी पुल पर लहराया तिरंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन, अंजी पुल पर लहराया तिरंगा

दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर फहराया तिरंगा

PM Modi ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब का उद्घाटन किया है। यह पुल न सिर्फ कश्मीर को पूरे देश से जोड़ेगा बल्कि क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और आधौगिक विकास को भी नई गति देगा। इस कदम के लिए जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम मोदी की तारीफ़ की।

PM Modi ने आज शुक्रवार को दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। पीएम ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब का उद्धाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज का जायजा भी लिया और कामगारों से बात भी की। इस दौरान उन्होंने अंजी ब्रिज का भी लोकार्पण किया। यह ब्रिज देश का ऐसा पहला ब्रिज है जो सिर्फ स्टेड तकनीक पर बना है। यह पुल न सिर्फ कश्मीर को पूरे देश से जोड़ेगा बल्कि क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और आधौगिक विकास को भी नई गति देगा।

मारुति सुजुकी ने भेजी 5.18 लाख कारें, जलवायु परिवर्तन से लड़ने की सरकार की तैयारी

46 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन

पीएम मोदी ने जम्मू पहुंचकर कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कदम से जम्मू से श्रीनगर की दूरी को अब आप सिर्फ 3 घंटे में तय करेंगे। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन किया है। इस कदम के लिए जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम मोदी की तारीफ़ की।

कश्मीर वाली ट्रेन खास

बता दें कि कटरा से श्री नगर के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी। कटरा से 2 ट्रेनें हफ्ते में 6 दिन श्रीनगर के लिए रवाना होंगी। इसका किराया भी हजार रूपये से कम है। कश्मीर वाली वनडे भारत को बेहद खास बताया गया है क्योंकि इस ट्रेन में हाईटैक सुविधाएं मिलेंगी। इस वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार का किराया 715 है, जबकि इकोनॉमी क्लास का किराया 1320 रुपए है। इसमें एंट्री फ्रीजिंग तकनीक, सब जीरो कंडीशन में लेजर सिस्टम, 360 डिग्री पर टूरिस्ट स्टोरेज और मोबाइल स्टोरेज के लिए यूएसबी पोर्ट है। यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ-साथ स्थानीय व्यंजन भी मिलेंगे। श्रीनगर से कटरा तक का सफर अब सिर्फ चार घंटे में तय कर पाएंगे।

“भारत में क्या नहीं है…”, अभिनेता कबीर बेदी ने भारतीय पर्यटन को दिया बढ़ावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।