शेर के बच्चों को गोद में उठाकर दूध पिलाया, देखें PM Modi का Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेर के बच्चों को गोद में उठाकर दूध पिलाया, देखें PM Modi का Video

पीएम मोदी ने वन्यजीव केंद्र का उद्घाटन किया, शेर के बच्चों के साथ खेले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र, वंतारा का उद्घाटन किया। यहां पीएम मोदी का एक अलग अंदाज देखने को मिला।  पीएम ने वंतारा में  शेर के बच्चों के साथ खेला। उन्होंने शेर के शावकों को गोद में उठाकर दूध भी पिलाया। उसका जन्म केन्द्र में ही हुआ था। शेर की मां को बचाकर वंतारा केयर में लाया गया था। पीएम के वन्य जीवों के साथ खेलने का वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें वंतारा दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों के लिए बनाया गया घर है।

केंद्र में जानवरों के लिए सुविधाएं

पीएम ने केंद्र में विभिन्न सुविधाओं का पता लगाया। प्रधानमंत्री ने वंतारा में वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया और पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा । बता दें केंद्र एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और अन्य सुविधाओं के साथ बनाया गया है। इसमें वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा समेत कई विभाग भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां एशियाई शेर शावक, सफेद शेर शावक,दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति क्लाउडेड लेपर्ड शावक, काराकल शावक समेत विभिन्न प्रजातियों के साथ खेला और उन्हें खाना खिलाया।

PM Modi आज MSME, निर्यात और ऊर्जा पर तीन वेबिनार में होंगे शामिल

कई खूंखार जानवरों के बीच गए पीएम

पीएम ने अस्पताल में एमआरआई रूम का भी दौरा किया और एशियाई शेर को देखा जिसका एमआरआई हो रहा था। वहीं ऑपरेशन थिएटर में प्रधानमंत्री ने देखा कि एक तेंदुए की कार से टक्कर लगने के बाद उसकी सर्जरी की जा रही थी। आपको बता दें केंद्र में बचाए गए जानवरों को एक ऐसी जगह पर रखा गया है जो लगभग जंगल जैसा दिखता है। प्रधानमंत्री कई खूंखार जानवरों के करीब भी गए। वे एक सुनहरे बाघ के आमने-सामने बैठे, वे 4 हिम बाघों, एक सफेद शेर और एक हिम तेंदुए के करीब भी गए।

केंद्र सरकार ने आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को दिया नवरत्न का दर्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।