PM मोदी ने Jharkhand में दिया नारा-एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बोले-Congress यादव को कोइरी से, सोनार को लुहार से लड़वाना चाहती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने Jharkhand में दिया नारा-एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बोले-Congress यादव को कोइरी से, सोनार को लुहार से लड़वाना चाहती है

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला में कहा कि कांग्रेस और जेएमएम जैसी पार्टियां जातियों

PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया। उन्होंने गुमला में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा में कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। उन्होंने जनता से कहा-आप जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम होगी, इसलिए कहता हूं- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस ने इस प्रदेश को पिछड़ा बनाए रखा है। मगर, एनडीए ने झारखंड को बड़ी-बड़ी योजनाओं से जोड़ा। एनडीए की सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र पर चल रही। इसी रास्ते पर चलकर झारखंड विकसित होगा।

आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में खत्म हो गई कांग्रेस: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं। कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में खत्म हो गई, क्योंकि वहां ये समाज एकजुट हो गए, इसलिए कांग्रेस हमारे एससी-एसटी और ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहती है। ये लोग (कांग्रेस) एससी-एसटी और ओबीसी को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं।

कांग्रेस एकजुटता की विरोधी

गुमना से पहले प्रधानमंत्री ने बोकारो के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से एससी-एसटी, ओबीसी की एकजुटता की विरोधी है। देश में आजादी के बाद जब तक दलित, आदिवासी, ओबीसी बिखरे रहे, तब तक कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ की नीति से सरकार बनाती रही। देश को लूटती रही। जैसे ही यह समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस कभी बहुमत की सरकार नहीं बना सकी। मोदी ने आगे कहा कि साल 1990 में ओबीसी को आरक्षण मिला और यह पूरा समाज एकजुट हुआ तो कांग्रेस अब तक लोकसभा में कभी 250 सीटें नहीं जीत सकी, इसलिए कांग्रेस ओबीसी की सभी जातियों की ताकत को तोड़ना चाह रही और उन्हें सैकड़ों अलग-अलग जातियों में बांटना चाहती है।

‘नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के मंसूबे चकनाचूर करूंगा’

पीएम ने कहा कि ये लो (कांग्रेस) यादव को कोइरी से, सोनार को लुहार से, राजभर को प्रजापति कुम्हार से, नाई को कहार से लड़वाना चाहते हैं। कहा, झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा किया है। यहां भाजपा की सरकार बनते ही ऐसे लोगों को पाताल से ढूंढ़ कर जेल भेजा जाएगा। हमारा वादा है कि जिन्होंने झारखंड के नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया है, उनके सारे मंसूबे मोदी चकनाचूर कर देगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।