पुणे पुल हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, CM फडणवीस को फोन कर ली घटना की जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुणे पुल हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, CM फडणवीस को फोन कर ली घटना की जानकारी

पुणे पुल हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख

पुणे के तलेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया. साइप्रस दौरे पर उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री शिंदे ने पुल की जर्जर स्थिति का जिक्र किया और बचाव कार्य जारी रखने की बात कही.

Pune Bridge Accident: पुणे के तलेगांव में इंद्रायणी नदी पर स्थित पुल गिरने की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. साइप्रस दौरे पर मौजूद प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी रखने और प्रभावितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तलेगांव में पुल गिरने की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस से बात कर मौके की स्थिति की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुल गिरने से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. हादसे में कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और तलाशी अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है.

हादसे पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुल काफी पुराना था और इसके स्थान पर नया पुल बनाने के लिए कार्य आदेश पहले ही जारी किए जा चुके थे. उन्होंने बताया कि अब तक 38 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और बचाव कार्य अब भी जारी है.

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में नदियों पर बने पुलों का संरचनात्मक ऑडिट कराया जाएगा और इस दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

अजित पवार: जंग लगा हुआ था पुल

वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जानकारी दी कि इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल जर्जर अवस्था में था और उसमें जंग भी लग चुका था. जब हादसा हुआ, उस वक्त पुल पर भारी भीड़ थी, जिससे पुल अधिक भार सहन नहीं कर सका और गिर गया. उन्होंने बताया कि अब तक 38 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 30 को अस्पताल में भर्ती किया गया है. लापता लोगों की तलाश जारी है.

Pune Bridge Accident

पुणे में पुल टूटने से 20 से 30 लोग नदी में बहे, राहत बचाव का कार्य जारी

गिरीश महाजन: मलबे में दबे हो सकते हैं शव

मंत्री गिरीश महाजन ने आशंका जताई है कि मलबे के नीचे कुछ शव दबे हो सकते हैं. SDRF और NDRF की टीमें मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह पुल मूलतः किसानों की आवाजाही के लिए बनाया गया था, लेकिन घटना के वक्त 250 से 300 पर्यटक उस पर मौजूद थे, जिससे वह ढह गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।