प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है। यहां उन्होंने इस्पात कंपनी सेल के भिलाई में आधुनिकीकृत और विस्तारित स्टील कारखाना आज राष्ट्र को समर्पित किया। और जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भिलाई इस्पात कारखाना नए भारत के आधार को स्टील से भी मजबूत बनाएगा। मोदी ने यह भी कहा कि वह करीब 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं छत्तीसगढ़ की जनता को समर्पित कर रहे हैं। यह कारखाना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में है।
इसके साथ भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का करीब 72,000 करोड़ रुपये की आधुनिकीकरण और विस्तार कार्यक्रम पूरा हो गया है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता मौजूदा 1.3 करोड़ टन सालाना से बढ़कर 2.1 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। प्रधानमंत्री एक दिन की छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन किया। इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि चार साल पहले स्टील क्षेत्र कठिन समय से गुजर रहा था लेकिन आज भारत दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है।
उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात कारखाला आज एक पीस में 130 मीटर लंबी रेल पटरी बना रही है जो दुनिया में सबसे लंबी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद थे। करीब 18,800 करोड़ रुपये के निवेश से बने नये एवं आधुनिकीकृत भिलाई इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता 47 लाख टन सालाना होगी। यह सेल के सभी कारखानों में सर्वाधिक है। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास से विश्वास पैदा होता है और हिंसा का खात्मा होता है।
सार्वजनिक क्षेत्र के 1956 में स्थापित भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण 18,847 करोड का निवेश किया गया है। उन्होने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि वह जिन इलाकों में सड़के नही बनाती थी वहां मौजूदा सरकार हवाई अड्डे बना रही है। उन्होने कहा कि जिस बस्तर की बात बम,बन्दूक एवं हिंसा के शुरू होती थी अब वहां हवाई अड्डे की बात होगी। उन्होने भारतनेट परियोजना का भूमि पूजन तथा छत्तीसगढ़ में उड़न परियोजना की शुरुआत की।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।