PM Modi ने CBSE की परीक्षा में सफल होने वाले 'एग्जाम वॉरियर्स' को दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi ने CBSE की परीक्षा में सफल होने वाले ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दी बधाई

पीएम मोदी ने सफल छात्रों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प का यह परिणाम है। उन्होंने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के आगे आने वाले अवसरों में सफलता की कामना की और कहा कि एक परीक्षा किसी को परिभाषित नहीं कर सकती। मार्कशीट से परे आपकी ताकत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं में सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के आगे आने वाले सभी अवसरों के लिए सफलता की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रिय एग्जाम वॉरियर्स, सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई। यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। आज माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का दिन भी है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है। एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में बहुत सफलता की कामना करता हूं।”

पीएम मोदी ने दूसरे एक्स पोस्ट में लिखा, “जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती है। आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं।”

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परीक्षा रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 12 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और उनमें से 14,96,307 पास हुए हैं। वहीं, सीबीएसई की 10वीं कक्षा के नतीजे में 93.60 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई। सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस बार करीब 23 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, इनमें से 22 लाख छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

CBSE Result 2025: 12वीं का CBSE रिजल्ट जारी, जानें चेक करने के आसान तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।