PM मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि जिन्हें इसमें प्रत्याशित सफलता नहीं मिल सकी है उन्हें याद रखना चाहिए कि जिंदगी बहुत से मौकों से भरी हुई है।
यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के परिणाम घोषित कर दिये। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सिविल सेवाओं के लिए अनुशंसा की गई है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सिविल सेवा परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण होने वाले सभी युवाओं को बधाई। लोक सेवा का रोमांचक और संतोषजनक करियर आपका इंतजार कर रहा है। मेरी शुभकामनाएं।’’
जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में प्रत्याशित सफलता नहीं मिली, उनके लिए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि जिंदगी भरपूर मौकों से परिपूर्ण है। आप सभी परिश्रमी और मेहनती हो। भविष्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।