PM Modi ने इस अंदाज में दी राहुल गांधी को जन्मदिन पर बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi ने इस अंदाज में दी राहुल गांधी को जन्मदिन पर बधाई

राहुल गांधी के जन्मदिन पर पीएम मोदी का दिलचस्प संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके 55वें जन्मदिन पर एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।’ इस मौके पर अन्य राजनेताओं जैसे तेजस्वी यादव और सचिन पायलट ने भी राहुल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। गुरुवार 19 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में कई राजनेता उन्हें सुबह से ही बधाईयां दे रहे हैं। पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दिए हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।“

तेजस्वी यादव ने क्या लिखा?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ, सफल, सुखद, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। आप पर ईश्वर की कृपा अनवरत बनी रहे।”

सचिन पायलट ने दी बधाई

वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सामाजिक न्याय के प्रति आपकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता ने राजनीतिक विमर्श को नई दिशा प्रदान की है। आप समाज के हर वर्ग की प्रगति के लिए जो प्रयास कर रहे हैं और जिन बदलावों की अपेक्षा रखते हैं, उनमें आपको अपार सफलता मिले, यही मेरी दिल से की गई कामना है। साथ ही, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष आपके लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।”

International Yoga Day 2025: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग जरूरी, बोले विशेषज्ञ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।