पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, 'ईज ऑफ डूइंग मर्डर' में विश्वास करती है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, ‘ईज ऑफ डूइंग मर्डर’ में विश्वास करती है’

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे की दूसरी रैली को संबोधित किया। उडुपी पहुंच कर यहां उन्होंने प्रदेश में बढ़ती हत्या की वारदातों पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। भाजपा कार्यकर्ताओं की संदिग्ध मौत पर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को सूबे में बढ़ते अत्याचार का जवाब देना होगा। अपने तीखे अंदाज में पीएम मोदी ने कहा कि हम ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का सपना देख रहे हैं लेकिन कांग्रेस ‘ईज ऑफ डूइंग मर्डर’ में विश्वास करती है।

रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘’राजनीतिक पार्टियों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अनुशासन और सम्‍मान बनाए रखना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘’जब भी पूर्व पीएम देवगौड़ा जी दिल्‍ली में मुझसे मिलने आए, मैंने हमेशा उनका स्‍वागत किया और उन्‍हें समय दिया। लेकिन हाल ही में राहुल गांधी ने जो उनके बारे में कहा वह शर्मनाक है।’’ मोदी ने कहा कि अगर उनकी ये मानसिकता है, तो वे कर्नाटक के लोगों के लिए अच्छा कैसे सोच सकते हैं।

पीएम ने आगे कहा, ‘’सरकार देश में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ बढ़ाने के बारे में बात कर रही है, लेकिन कांग्रेस ‘ईज ऑफ डूइंग मर्डर’ में विश्वास करती है। यह वह संस्कृति है जिसे उन्होंने विकसित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘’एक और हिंदुस्तान इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस की कोशिश कर रहा है तो दूसरी और कर्नाटक में राजनीतिक हिंसा के प्रति सरकार उदासीन है. मैं खुला आरोप लगा रहा हूं कि कांग्रेस ने यहां इज़ ऑफ डूइंग मर्डर का कल्चर डेवलप कर दिया है।’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस ने मुट्ठी भर लोगों को बैंकों को लूटने की इजाजत दी। कर्नाटक में कांग्रेस के शासनकाल में राज्य की जनता के लिए आवाज उठाने पर यहां दो दर्जन से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए।’’ उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक के लोगों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को दंडित करने का फैसला किया है। हिंसा की राजनीति करने वालों को सबक सिखाना चाहिए मौका नहीं देना चाहिए।’’

ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी की बढ़त है लेकिन बहूमत से दूर है। कांग्रेस भी कांटे की टक्कर दे रही है। लेकिन सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है। बता दें कि कर्नाटक में बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए। कांग्रेस के हाथ से फिसल सकता है कर्नाटक, बीजेपी की बढ़त लेकिन बहुमत से दूर।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।