PM मोदी ने लोगों से की अपील- पोषण अभियान का समर्थन करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने लोगों से की अपील- पोषण अभियान का समर्थन करें

रेडियो कार्यक्रम में कहा था कि जागरूकता की कमी के चलते गरीब और अमीर, दोनों तरह के लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार से शुरू हुए सरकार के पोषण अभियान का समर्थन करने का लोगों से अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री ने पोषण माह को महिलाओं और बच्चों का सेहतमंद भविष्य सुनिश्चित करने के लिए एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने सभी तबके के लोगों से इस असाधारण कदम का समर्थन करने का अनुरोध किया। उन्होंने इस सिलसिले में अपना संदेश ‘पोषण माह’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने हालिया ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में कहा था कि जागरूकता की कमी के चलते गरीब और अमीर, दोनों तरह के लोग कुपोषण की समस्या का सामना कर रहे हैं। पोषण अभियान एक बहु-मंत्रालयी मिशन है, जिसका लक्ष्य 2022 तक लक्षित रूख के साथ कुपोषण का समाधान करना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।