PM मोदी सोलापुर में 3,150 करोड़ रू की ढांचागत परियोजनाओं का करेंगे ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी सोलापुर में 3,150 करोड़ रू की ढांचागत परियोजनाओं का करेंगे ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोलापुर में बुधवार को 3,168 करोड़ रूपये मूल्य की ढांचागत और आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोलापुर में बुधवार को 3,168 करोड़ रूपये मूल्य की ढांचागत और आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे । मोदी साथ ही शहर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

प्रेस इनफोर्मेशन ब्यूरो ( पीआईबी ) के बयान के अनुसार, मोदी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1811.33 करोड़ रूपये की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे जिसके तहत 30 हजार मकान मुहैया कराए जाने की योजना है। इसके अलावा वह कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग 211 : नया राष्ट्रीय राजमार्ग 52 : पर सोलापुर .तुलजापुर . उस्मानाबाद खंड में चार लेन के सड़क मार्ग का उद्घाटन करेंगे ।972.50 करोड़ रूपये की यह परियोजना आईआरबी इंफ्रा को दी गयी है। चार लेन के सोलापुर .उस्मानाबाद राजमार्ग से सोलापुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के बीच संपर्क में सुधार होगा।

अयोध्या मामला : पांच जजों की संविधान पीठ 10 जनवरी को करेगी सुनवाई

पीआईबी के अनुसार, आवासीय परियोजना से मुख्य रूप से बेघर लोगों को फायदा होगा जिनमें कचरा बीनने वाले, रिक्शाचालक, कपड़ा और बीड़ी मजदूर तथा अन्य ऐसे ही लोग शामिल हैं । इस परियोजना में 188.33 करोड़ रूपये के निवेश की जरूरत है जिसमें से 750 करोड़ रूपये केंद्र द्वारा राज्य सरकार को सहायता के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे ।

मोदी महाराष्ट्र के पश्चिमी शहर सोलापुर में एक भूमिगत सीवरेज प्रणाली और तीन सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की भी शुरूआत करेंगे । इसके अलावा, मोदी सोलापुर स्मार्ट सिटी इलाके में एक जलापूर्ति और सीवेज प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे । इससे उजनी बांध से शहर को जलापूर्ति में सुधार होगा ।

इस योजना पर एक अनुमान के अनुसार स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 244 करोड़ रूपये का खर्च आएगा । इससे उम्मीद की जाती है कि सेवा प्रदाता प्रणाली में व्यापक सुधार आएगा।

प्रधानमंत्री मोदी अगस्त 2014 के बाद से सोलापुर के दूसरे दौरे पर आ रहे हैं । उस समय उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के महाराष्ट्र . कर्नाटक सीमा संभाग के चार लेन के सड़क मार्ग की आधारशिला रखी थी। उस समय उन्होंने 765 केवी सोलापुर .रायचूर बिजली पारेषण लाइन की भी शुरूआत की थी। वह शहर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।