PM मोदी ने 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत घोषित किया 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत घोषित किया 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से जूझ रहे देश के विभिन्न वर्गों के लिए मंगलवार को कुल

कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे देश के विभिन्न वर्गों के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की।प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को गति देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिये व्यापक स्तर पर सुधारों को आगे बढ़ाने का भी जिक्र किया।
देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने ‘लॉकडाउन’ आगे भी जारी रहने की बात कही लेकिन यह साफ किया कि उसमें ‘‘हम सतर्कता बरतते हुए अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी 18 मई से पहले दे दी जायेगी। यह पहले के लॉकडाउन से अलग होगा।
लॉकडाउन की तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होगा। वित्तीय पैकेज के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज श्रमिकों, किसानों, ईमानदार करदाताओं सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों और कुटीर उद्योगों के लिये होगा।

CM ममता बोली- कोरोना से निपटने के लिए 3 महीने की योजना की जरूरत, जल्द राहत की संभावना नही

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पैकेज के बारे में विस्तृत ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल से अगले कुछ दिनों तक देंगी। उन्होंने कहा कि देश का लक्ष्य आत्म निर्भर बनना है और उन्होंने इसके लिये अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचा को महत्वूपर्ण बताया। स्थानीय उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों से ‘लोकल पर वोकल बनने’ यानी स्थानीय उत्पादों को महत्व देने और उनकी मांग बढ़ाने के साथ ही उनका प्रचार करने पर भी जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ने के लिये ‘साहिसक’ सुधारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘ये सुधार खेती से जुड़ी पूरी आपूर्ति श्रृंखला, कर प्रणाली को युक्तिसंगत बनाने, नियम-कानून को सरल और स्पष्ट बनाने, बुनियादी ढांचा को गति देने ओर व्यापार तथा निवेश को प्रोत्साहित करने वाले होंगे…।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।