PM मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, नए नियमों के साथ लागू होगा लॉकडाउन 4.0 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, नए नियमों के साथ लागू होगा लॉकडाउन 4.0

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना संकट काल में देश की जनता को पांचवी बार संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महामारी से निपटने के लिए आर्थिक पैकज के घोषणा की। कोरोना संकट से जूझ रहे देश के विभिन्न वर्गों के लिए मंगलवार को  पीएम मोदी ने कुल 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा। लेकिन हम अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे।
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं। हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है। इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉज सभी पर बल दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है।  पीएम मोदी ने कहा, आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है,  न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, लघु, मंझोले उद्योग, एमएसएमई के लिए हैं। जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन हैं। जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है। यह आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, उस किसान के लिए है, जो हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन-रात परिश्रम करते हैं। यह आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देकर देश के विकास में योगदान देता है। यह पैकेज आर्थिक जगत के लिए है जो भारत के आर्थिक विकास को बुलंदी देते हैं। आगे वित्त मंत्री के स्तर से इस आर्थिक पैकेज की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
इस बीच, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का संकेत दिया। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंग रूप में होगा, नए नियम वाला होगा। उन्होंने कहा कि राज्यों से जो हमें सुझाव मिल रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी लोगों को 18 मई से पहले दे दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरी भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना वायरस से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे।  गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है, 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की अवधि खत्म हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।