पेरिस में PM मोदी का संबोधन, बोले-हिंदुस्तान में अब टेंपरेरी के लिए व्यवस्था नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेरिस में PM मोदी का संबोधन, बोले-हिंदुस्तान में अब टेंपरेरी के लिए व्यवस्था नहीं

पीएम मोदी ने कहा की नए सरकार के सत्ता में आने के 75 दिनों के भीतर हमने कई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पेरिस में यूनेस्को कार्यालय पहुंचे है। जहां प्रधानमंत्री का शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एज़ोले से मुलाकात की। यूनेस्को कार्यालय में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। 
पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस में यूनेस्को मुख्यालय में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, मैं उन सभी महान भारतीय परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी भाबा को नमन करता हूं, जिन्होंने दो दुर्घटनाओं (एयर इंडिया विमान दुर्घटना में, 1950 और 1966 में फ्रांस के सेंट ग्वारिस ) में अपनी जान गंवाई है।
1566555822 modip
उन्होंने ने कहा , मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत अब आगे बढ़ रहा है, हमें जो जनादेश मिला है वह केवल सरकार चलाने के लिए नहीं है, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए है। मैं फुटबॉल प्रेमियों के देश आया हूं, आप एक लक्ष्य के महत्व को अच्छी तरह से जानते हैं, यही अंतिम उपलब्धि है। पिछले 5 वर्षों में हमने ऐसे लक्ष्य निर्धारित किए जिन्हें पहले पूरा करना असंभव माना जाता था।
प्रधानमंत्री ने कहा , जब मैं 4 साल पहले फ्रांस आया था, तो हजारों की संख्या में भारतीयों से संवाद का अवसर मिला था।  मुझे याद है, तब मैंने आपसे एक वादा किया था। मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला है। आज जब आपके बीच आया हूं तो कह सकता हूं कि हम न सिर्फ उस सफर पर निकल पड़े, बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से भारत तेज़ गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस बार फिर देशवासियों ने अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है। 
1566555829 paris
पीएम मोदी ने कहा की इन दिनों पेरिस राम मैं रम गया है, पूज्य बापू (महात्मा गाँधी) की निश्रा में सब लोग राम की भक्ति मैं डूबे हैं। पीएम मोदी ने पेरिस में भ्रष्टाचार और आतंकवाद जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा, नए भारत में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, लोगों के पैसे की लूट, आतंकवाद के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई हो रही है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 
पीएम मोदी ने कहा की नए सरकार के सत्ता में आने के 75 दिनों के भीतर हमने कई मजबूत फैसले लिए है। आज 21 वीं सदी में हम इन्फ्रा की बात करते हैं। मैं कहना चाहूंगा कि मेरे लिए यह IN + FRA है, जिसका अर्थ है भारत और फ्रांस के बीच गठबंधन। मुझे बताया गया कि गणेश महोत्सव पेरिस के सांस्कृतिक कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इस दिन पेरिस एक मिनी इंडिया की तरह दिखता है, जिसका मतलब है कि कुछ दिनों में हम यहां ‘गणपति बप्पा मोरया’ का जाप करेंगे। 
1566556212 paris
उन्होंने कहा, ये जनादेश सिर्फ एक सरकार चलाने के लिए नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए है। ऐसा नया भारत जिसकी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति पर पूरे विश्व को गर्व हो, और जो 21वीं सदी को संचालन करे। पूरी दुनिया में, एक तय समय में सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट अगर किसी देश में खुले हैं, तो वो भारत है। पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम किसी देश में चल रही है, तो वो भारत है। 
अपने संबोधन में पीएम ने कहा, ‘हिंदुस्तान में अब टेंपरेरी के लिए व्यवस्था नहीं है, आपने देखा होगा कि 125 करोड़ लोगों का देश, गांधी और बुद्ध की धरती, राम-कृष्ण की भूमि से टेंपरेरी को निकालते-निकालते सत्तर साल चले गए। टेंपरेरी को निकालने में 70 साल, मुझे तो समझ नहीं आया कि हंसना है या रोना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।