प्रधानमंत्री ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीआईएसएफ को सराहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीआईएसएफ को सराहा

सीआईएसएफ की भूमिका आतंकवाद द्वारा उत्पन्न चुनौतियों से बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों द्वारा देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नवीन भारत के लिए निर्मित आधुनिक ढांचे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस समारोह में कहा, ‘सीआईएसएफ कर्मी 24 घंटे निगरानी रखकर देश के विकास की सुरक्षा कर रहे हैं।

भारत के विकास के साथ सीआईएसफ की भूमिका व जिम्मेदारी भी बढ़ेगी।’ उन्होंने कहा कि वीआईपी संस्कृति सुरक्षा में बाधा पैदा करती है और नागरिकों से सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। सीआईएसएफ की भूमिका व कार्य के संदर्भ में आम जनता में जागरूकता पैदा करने को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि हवाईअड्डा व मेट्रो पर डिजिटल म्यूजियम की शुरुआत का विचार सीआईएसएफ के कार्य को दिखाता है।

 देश की महत्वपूर्ण संरचनाओं की सुरक्षा में संगठन की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह बल आपदा मोचन, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व दूसरी गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘बल ने केरल बाढ़ व नेपाल व हैती भूकंप में आपदा राहत अभियान में सराहनीय कार्य किया।’ यह जिक्र करते हुए कि ड्यूटी सशस्त्र बलों के लिए उत्सव है, प्रधानमंत्री ने कहा कि सीआईएसएफ की भूमिका आतंकवाद द्वारा उत्पन्न चुनौतियों से बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद के उन्मूलन की दिशा में प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।