'कृपया घर से निकलें और मतदान करें', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोटर्स से की अपील 'Please Come Out Of Your House And Vote', Finance Minister Nirmala Sitharaman Appeals To Voters
Girl in a jacket

‘कृपया घर से निकलें और मतदान करें’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोटर्स से की अपील

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोगों से मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें बढ़ते तापमान के बावजूद अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करना चाहिए। कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य सीतारमण ने बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जयनगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है।

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों से वोट ड़ालने की अपील की
  • अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें- निर्मला सीतारमण
  • राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है

कृपया मतदान करें- वित्त मंत्री

nirmala sitaraman2

सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी लोग अपने घरों से निकलें और वोट डालें। बेंगलुरु में आज गर्मी हो सकती है लेकिन बाहर निकलना अहम है। अपने समय के अनुसार कृपया आएं और मतदान करें।’’ दिन चढ़ने के साथ ही तापमान बढ़ने की आशंका के मद्देनजर मतदान के शुरुआती घंटों में तेजी से मतदान हुआ।

कर्नाटक में मतदान जारी

election3 11

कर्नाटक में शुक्रवार को 14 लोकसभा सीट पर पहले दौर के चुनाव में मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कर्नाटक में पहले दौर के मतदान में कुल 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 226 पुरुष और 21 महिलाएं हैं। इन सीटों पर 30,602 मतदान केंद्रों में 2.88 करोड़ से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।