पित्रोदा का बयान उनका निजी विचार, पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पित्रोदा का बयान उनका निजी विचार, पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं : कांग्रेस

सैम पित्रोदा कांग्रेस की विदेश शाखा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष है और उन्हें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस ने अपनी विदेश शाखा के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में की गयी वायु सेना की कार्रवाई पर बयान से पल्ला झाड़ते हुए शुक्रवार को कहा कि यह कांग्रेस का रुख नहीं है और भारतीय सेना पर सवाल उठाने का किसी को हक नहीं है।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया है। वायुसेना की पाकिस्तान के बालाकोट में की गयी कार्रवाई साहस और वीरता का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के साहस, शौर्य और क्षमता पर सवाल उठाने का हक किसी को नहीं है।

सैम पित्रोदा कांग्रेस की विदेश शाखा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष है और उन्हें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। उन्होंने बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाये हैं।

पुलवामा हमले पर सैम पित्रोदा का बड़ा बयान, कहा-कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे PAK को देना ठीक नहीं

Sam Pitroda

सैम पित्रोदा ने कहा, ‘‘अगर वायुसेना ने 300 आतंकियों को मारा तो ठीक है लेकिन मैं बस ये कह रहा हूं कि आप मुझे कुछ और तथ्य देकर इसे साबित कर सकते हैं।’’ सुरजेवाला ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान उनका निजी विचार है और पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।