भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

NULL

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर गुरुवार रात  जेट एयरवेज के मुंबई- भोपाल उड़ान के दौरान पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात जेट एयरवेज की मुंबई से आई फ्लाइट 9-डब्ल्यू 896 लैंड होने के बाद टर्न होते समय हादसे का शिकार होते-होते बच गई। विमान का अगला पहिया रनवे से उतर गया। झटका लगते ही विमान में बैठे 120 यात्री घबरा गए। इस दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान को धीरे-धीरे ब्रेक लगाकर रोक लिया। हादसे के वक्त वहां पर एअर इंडिया की टोचन मशीन नजदीक ही खड़ी थी। उसी मशीन से टोचन कर एयरक्रॉफ्ट को रन-वे से पार्किंग तक ले जाया गया। इसके बाद उसमें सवार यात्रियों को उतारा जा सका।

 राजाभोज एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि लैंडिंग के दौरान फ्लाइट जब रनवे से टर्मिनल की ओर मुड़ रही थी, तभी विमान का अगला पहिया रनवे से उतरकर मिट्टी में जा फंसा। इस पर विमान पायलट ने इंजन ऑफ कर टेक्निकल टीम को घटना की सूचना दी। जेट एयरवेज की टेक्निकल टीम ने विमान को टो करके एयरपोर्ट एप्रिन में पार्क कराया। फिर इंजीनियर्स ने उसकी जांच की।

जेट एयरवेज के मैनेजर सेल्स सैयद कुमेल ने बताया कि एयरक्रॉफ्ट के अगले व्हील के नोज व्हील स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी के कारण विमान रनवे से फिसला है। यात्रियों को कोई समस्या नहीं हुई है, हमने उन्हें सुरक्षित उतार लिया था। एयरलाइन कंपनी की टेक्नीकल टीम विमान की जांच कर रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने घटना की पुष्टि की है।

हालांकि, जेट के अधिकारियों ने दावा किया कि फ्लाइट के मुंबई से भोपाल रवाना होते वक्त एयरक्रॉफ्ट को चैक किया गया था, पर हो सकता है रास्ते में नमी के कारण अगला व्हील जाम हो गया हो। इसलिए यहां उतरते वक्त वह जाम हो गया होगा। सूत्रों के अनुसार देर रात तक एयरक्रॉफ्ट के व्हील की खराबी सुधारी नहीं जा सकी थी, जिस कारण भोपाल से मुंबई जाने वाले करीब 129 यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट जाने का इंतजार करते रहे।

 

 

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।