ICSE की बुक में छपी ध्वनि प्रदूषण की फोटो को लेकर मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICSE की बुक में छपी ध्वनि प्रदूषण की फोटो को लेकर मचा बवाल

NULL

ICSE बोर्ड की विद्यालयों में पढ़ाई जा रही एक बुक में छपी फोटो को लेकर हंगामा मच हुआ है। विद्यालयों में पढ़ाई जा रही कक्षा छठीं की एक बुक में एक फोटो में मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण के Source के तौर पर दिखाया गया है । ये फोटो Social Media पर इतनी Viral हो गई है । कि इस फोटो को लेकर पर बवाल मच गया है ।

1555516299 mosque loudspeakers

Source

वही, लोग प्रकाशक से माफी की मांग के साथ छठीं कक्षा की बुक में से ये फोटो हटाने की भी मांग की गई है। बताया जा रहा है कि छठीं कक्षा की विज्ञान बुक को सेलिना पब्लिशर्स ने प्रकाशित किया है। जिसमें एक अध्याय ध्वनि प्रदूषण के कारणों पर आधारित है।

 1555516299 social media1Social Media users ने इस फोटो को share करते हुए गुस्सा निकाला है। इस फोटो में ट्रेन, कार, प्लेन और मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण का जिम्मेदार बताया गया है। वही अध्याय में बताया गया है कि फोटो में एक युवक ध्वनि प्रदूषण की वजह से अपने कान बंद कर रहा है। Social Media users ने photo हटाने के लिए एक Online याचिका भी दायर की है।

1555516300 sound pollutionइस संबंध में प्रकाशक हेमंत गुप्ता ने Social Media पर बयान दिया कि वे जल्द ही छठीं कक्षा के विज्ञान बुक से फोटो को हटा देंगे। वही हेमंत गुप्ता का ये भी कहना है कि बुक के पेज नंबर 202 में यह फोटो है। यदि किसी की भावनाओं को इससे आहत पहुंचती है तो हम माफी मांगते हैं।

1555516300 sonu nigam1

वही इसी वर्ष अप्रैल महीने में सोनू निगम ने अजान पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि मुझे हर सुबह अजान की आवाज के साथ जगना पड़ता है। मस्जिदों में प्रार्थना के लिए अजान होती है। जिसके लिए लाउडस्पीकरों का उपयोग किया जाता है। सोनू निगम के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।