एक जुलाई से पेट्रोल और डीजल की कीमतें होंगी कम : प्रधान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक जुलाई से पेट्रोल और डीजल की कीमतें होंगी कम : प्रधान

भारतीय ग्राहकों के हितों का भी ध्यान रखना पड़गा। इसी वजह से ओपेक ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार

पटना : केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोशिशों की वजह से तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने कच्चा तेल का उत्पादन बढ़ने का फैसला लिया है जिसके कारण अगले महीने से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आएगी। देश में आपातकाल लागू करने की 43 वीं वर्षगांठ पर यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मनाये जा रहे‘काला दिवस’कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे श्री प्रधान ने कहा कि बाजार में अभी भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरमी है। पिछले एक महीने में पेट्रोल 2.5 रुपए और डीजल 2 रुपए सस्ता हुआ है।

उन्होंने कहा कि एक जुलाई के बाद अनुमान है कि कीमतें और कम होगी और इससे लोगों को राहत मिलेगी। श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपेक में तार्किक ढंग से अपनी बात रखी थी। उनकी बात का असर भी हुआ है। ओपेक ने करीब डेढ़ साल बाद जो प्रोडक्शन कट करने का निर्णय किया था उस पर फिर से विचार किया है। उन्होंने कहा कि ओपेक ने हर रोज एक मिलियन बैरल कच्चा तेल का उत्पादन बढ़ने का फैसला किया है। एक जुलाई से यह बाजार में आना शुरू होगा।

अनुमान है कि इससे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आएगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ओपेक में कहा था कि भारत आने वाले 20-25 साल ऊर्जा का बाजार है।अगर भारत के साथ ओपेक को लंबे समय तक व्यवसायिक संपर्क अच्छा रखना है तो उसे भारतीय ग्राहकों के हितों का भी ध्यान रखना पड़गा। इसी वजह से ओपेक ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार किया और उत्पादन बढ़ने का फैसला लिया।

केन्द्रीय मंत्री ने श्री प्रधान ने कहा कि आज केवल कांग्रेस ही परिवारवाद में लिप्त है कि सुल्तान का बेटा ही सुल्तान बन सकता है, कांग्रेस के मणि शंकर ने कहा था कि कांग्रेस का ही देश का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बन सकता है और कोई नहीं। उन्होंने कहा कि एक सुल्तान का बेटा केवल हाई-फाई करना जानता है वहीं एक प्रधानमंत्री की मां जो वर्तन मलकर अपने बेटा को
आगे बढ़ाया।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।