Peripheral Expressway पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और 10 घायल
Girl in a jacket

Peripheral Expressway पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और 10 घायल

Peripheral Expressway

Peripheral Expressway : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी इलाके में बीती देर रात एक एक गाड़ी ने पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Highlights
. Peripheral Expressway पर हुआ भीषण सड़क हादसा
. हादसे में 2 की मौत और 10 घायल हो गए
. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Peripheral Expressway पर भीषण सड़क हादसा

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी इलाके में बीती देर रात एक एक गाड़ी ने पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।बताया जा रहा है कि ट्रक लोहे की प्लेटों से भरा हुआ था। ट्रक से कुछ सामान गिरने पर ड्राइवर गाड़ी को रोक कर सामान चेक कर रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ।

ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए बड़ी खबर, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे और  यमुना एक्सप्रेस वे आपस में जुड़ेंगे

Peripheral Expressway : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात लगभग 12.30 बजे थाना दादरी में सूचना प्राप्त हुई कि एक ईको कार (यूपी 24 बीए 8268) पानीपत से डासना, सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर होते हुए बदायूं जा रही थी।पेरीफेरल पर पोल नंबर 70 के पास एक ट्रक (आरजे 25 जीए 7644) से लोहे की प्लेट/सामान गिर गया था। ड्राइवर ट्रक को रोककर लोहे के सामान को चेक कर रहा था। इसी समय पीछे से आ रही ईको कार ने पेरीफेरल पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

New Highway to be built from Akshardham to Eastern Peripheral Expressway  अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तक बनेगा नया हाईवे, यहां से  गुजरेगी सड़क , एनसीआर न्यूज़

Peripheral Expressway : ईको कार में सवार 1 महिला सहित कुल 12 व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही थाना दादरी पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर घायलों में से 2 व्यक्तियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, बाकी घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।