'घर में सोये लोग सुरक्षित नहीं', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले दीपांकर भट्टाचार्य 'People Sleeping At Home Are Not Safe', Dipankar Bhattacharya Said On The Murder Of Mukesh Sahni's Father
Girl in a jacket

‘घर में सोये लोग सुरक्षित नहीं’, मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले दीपांकर भट्टाचार्य

बिहार के दरभंगा जिले में सोमवार देर रात विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद विपक्ष के तमाम नेता नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच बुधवार को विपक्ष के कई नेताओं ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
भाकपा के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, एमएलसी शशि यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा सहित कई नेताओं ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान भाकपा के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला।

  • VIP के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई
  • इस घटना के बाद विपक्ष के तमाम नेता नीतीश सरकार पर हमलावर हैं
  • विपक्ष के नेताओं ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की
  • भाकपा के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला

नीतीश सरकार को घेरा



दीपांकर भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के दौरान से ही बिहार में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। इस तरह की घटना से बिहार के लोग असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी घर में अकेले सोए हुए थे। उस स्थिति में अगर उनकी हत्या कर दी जाती है तो इसका मतलब साफ है कि बिहार में अपराधियो का मनोबल काफी बढ़ गया है। अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय बिल्कुल खत्म हो गया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में लोग सुरक्षित हैं। बिहार में सुशासन की सरकार है। देर रात भी लोग कहीं आ और जा सकते हैं। नीतीश कुमार के इस दावे के बीच इस प्रकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए थी। सरकार जल्द से जल्द लोगों की सुरक्षा की गारंटी दे।

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार



उन्होंने आगे कहा कि पता चला है कि इस मामले में जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन हुआ है। हम उम्मीद करेंगे कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिले, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले। इससे पहले बिहार पुलिस ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की जघन्य हत्या की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता (Jitan Sahani Murder ) की 16 जुलाई को दरभंगा जिले में उनके पैतृक आवास में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। ”वहीं दरभंगा जिला पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला है कि चार लोग 15 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे जीतन सहनी के घर में प्रवेश किये और कुछ देर भीतर रहने के बाद बाहर निकल गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।