भविष्य में मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी जेडीयू पार्टी : केसी त्यागी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भविष्य में मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी जेडीयू पार्टी : केसी त्यागी

राज्य मंत्रिमंडल में कई जगहें खाली थीं और अधिकतर रिक्तियां जदयू से थीं इसलिए बिहार विधानमंडल के आसन्न

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने को लेकर बयान दिया है। केसी त्यागी ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने का वक्त खत्म हो गया है। अब भविष्य में भी जेडीयू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी। 
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हमें जो प्रस्ताव दिया गया था, वह जदयू के लिए अस्वीकार्य थी, इसलिए हमने यह फैसला लिया है कि भविष्य में भी जदयू कभी एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगी और यह हमारा अंतिम फैसला है।
1559471417 modi kc
महासचिव के सी त्यागी से मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पूछा गया कि क्या बदला पूरा हो गया, तो उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में कई जगहें खाली थीं और अधिकतर रिक्तियां जदयू से थीं इसलिए बिहार विधानमंडल के आसन्न सत्र को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। ‘‘यह न कोई बदला है और न कोई राजनीति है।’’
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र में मंत्रियों का चयन और विभाग का वितरण प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है उसी प्रकार से राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का वितरण मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने का निकट भविष्य में प्रश्न ही पैदा नहीं होता।

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने 8 नए मंत्रियों को दिलाई गोपनीयता की शपथ

जदयू के जिन नेताओं को आज मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी उनमें से तीन बिहार विधानसभा सदस्य श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती, रामसेवक सिंह और लक्ष्मेश्वर राय तथा बिहार विधान परिषद सदस्य अशोक चौधरी, संजय झा एवं नीरज कुमार शामिल हैं। 
लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कैबिनेट से तीन मंत्रियों ललन सिंह, पशुपति कुमार पारस और दिनेश चंद्र यादव ने इस्तीफा दे दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।