कुमारस्वामी के ट्वीट पर परेश रावल का पलटवार, कहा - पाकिस्तान से भीख मांग रहा है विपक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुमारस्वामी के ट्वीट पर परेश रावल का पलटवार, कहा – पाकिस्तान से भीख मांग रहा है विपक्ष

परेश रावल ने कुमार स्वामी के ट्वीट के जवाब में करारा प्रहार करते हुए कहा है की विपक्ष

लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान का बिगुल बज गया है और आज पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। एक तरफ जहाँ मतदाता चुनाव के मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है वहीँ नेताओं के बीच की वार- पलटवार का घमासान छिड़ा हुआ है। इसी बीच भाजपा सांसद परेश रावल ने विपक्ष पर तीखा कटाक्ष किया है।

परेश रावल का पलटवार

अभिनेता और वतर्मान सांसद परेश रावल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के ट्वीट के जवाब में करारा प्रहार करते हुए कहा है की विपक्ष पीएम मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के समर्थन की भीख मांग रहा है।

परेश रावल का पलटवार

ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए क्लिक करेंhttps://twitter.com/SirPareshRawal/status/1116166083763769344

परेश रावल ने आगे लिखा , ” लेकिन इस बार ऐसा बिलकुल नहीं होगा क्योंकि अब समय बदल चुका है , इसलिए रोना मत। परेश रावल ने कुमार स्वामी के उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमे उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के समर्थन का जिक्र किया था।

kumar swami

बीते दिनों कर्नाटक के सीएम ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए ट्वीट किया था की , पीएम की निगरानी में हमने अपने 40 जवानों को खो दिया। इस पर जब विपक्ष ने सवाल उठाया तो उन्हें पाकिस्तान समर्थक बताया गया पर अब पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के ट्वीट के बाद सच्चाई सामने आई है।

परेश रावल का पलटवार

बीते दिनों पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने ट्वीट किया था की , पाकिस्तानी अवाम चाहती है की नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री बने। इस ट्वीट को हथियार बनाते हुए कुमारस्वामी ने लिखा की अब साफ़ हो गया है की पाकिस्तान से किसको समर्थन प्राप्त है।

परेश रावल का पलटवार

आपको बता दें इस बार परेश रावल चुनाव नहीं लड़ रहे है लेकिन उन्होंने कहा है की वो भाजपा से जुड़े रहेंगे और पार्टी के हित में कार्य करते रहेंगे। बीते लोकसभा चुनाव 2014 में परेश रावल अहमदाबाद पूर्व सीट से सांसद चुने गए थे।

पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की मतदाताओं से वोट डालने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।