डेरा राम रहीम के समर्थकों को पंचकुला से हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है। अभी तक किसी भी क्षेत्र से डेरा समर्थकों के उपद्रव की कोई सूचना नहीं है लेकिन हरियाणा पुलिस ने एहतियातन डेरा समर्थकों को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ओएसडी को डेरा समर्थकों को मनाने के लिए पंचकूला भेजा है।
पलपल बदलते घटनाक्रम के बीच हरियाणा सरकार ने डेरा समर्थकों को मनाने की कवायद भी शुरू कर दी है। इसके चलते सीएम खट्टर ने अपनी ओएसडी भूपेश्वर दयाल को पंचकूला भेज दिया है। उधर डीजीपी डीएस संधू के आदेश के बाद पंचकूला से डेरा समर्थकों को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि इससे पहले डीजीपी संधू ने बाकातयता प्रेसवार्ता करके इसकी जानकारी दी थी। इस दौरान छतरियां और डंडे लेकर आए समर्थकों से उन्हें जब्त कर लिया गया।
बता दें, हरियाण सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ से सेना भेजने की मांग की थी। जानकारी के अनुसार सेना कुछ एक टुकडियां पंचकुला के लिए कूच कर चुकी हैं। डीजीपी डीएस संधू का कहना था कि पंचकुला में दो अस्थाई जेल बनाए गए हैं। जहां डेरा समर्थकों रखा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो तो अंबाला में अस्थाई जेल बनाई जाएगी।