भारत में कैंसर के इलाज के लिए पाकिस्तानी महिला ने मांगी सुषमा से मदद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत में कैंसर के इलाज के लिए पाकिस्तानी महिला ने मांगी सुषमा से मदद

NULL

नई दिल्ली: पाकिस्तान में कैंसर से जूझ रही एक महिला ने यहां भारतीय दूतावास ने वीजा आवेदन कथित तौर पर खारिज होने के बाद उपचार के लिए भारत आने में मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अनुरोध किया है। फैजा तनवीर (25) बेहद गंभीर माने जाने वाले ओरल ट्यूमर एमीलोब्लास्टोमा से जूझ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया की खबर के मुताबिक वह गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईडीसीएच) में दिखाना चाहती हैं और उपचार के लिए 10 लाख रुपये अग्रिम रूप से दे चुकी हैं।

1555516221 sushma1

Source

पहले भी भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों की है मदद

इससे पहले भी भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों की मदद के लिए हमेशा कदम बढाए गए है। हाल ही में भारत में अपने बच्चे के दिल के इलाज के लिए मेडिकल वीजा के लिए तमाम कोशिशों के बाद, पाकिस्तान के कनवाल सादिक के एक ट्वीट का जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा चिंता न करें रेहान को कुछ नही होगा। जिसके तुरंत बाद पाकिस्तानी परिवार के लिए वीजा का आदेश दिया। आपको बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद भी जब वीजा नही मिला तो रेहान के पिता कनवाल सादिक ने वीजा प्राप्त करने के लिए ट्विटर के जरिए सुषमा स्वराज से गुहार लगाई। इस पर सुषमा ने इलाज कराने के लिए भारत आने की हामी भर दी।

1555516222 sushma2

Source

ट्विटर पर कनवाल का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि भले ही दोनों देशों के आपसी संबंध कितने भी तनावपूर्ण हों परंतु इसका प्रभाव रेहान के इलाज पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। इसके बाद कनवाल सादिक को पाकिस्तान स्थित भारतीय विदेश मंत्री के कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी गई, जिसके बाद कनवाल को मेडिकल वीजा दे दिया गया।

पाकिस्तान से लौटी लड़की की होगी शादी

दो साल पहले पाकिस्तान से भारत लौटी मूक-बधिर की शादी होने वाली है। इस शादी का सारा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी। यहों तक कन्यादान भी सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

1555516222 sushma

Source

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सारा जिस लड़के से कहेगी उसी से शादी कर दिया जाएगा। करीब 10-12 साल की उम्र में गीता गलती से पाकिस्तान चली गई थी। वहां ईधी फाउंडेशन में उसकी परवरिश हुई। करीब दो साल पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर उसे अपने वतन लाया गया था और इंदौर में रखा है। विदेश मंत्री कई बार उससे मिलने भी यहां आती रही हैं। सरकार की ओर से संगठन को अनुदान राशि भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।