आतंकियों की मौजूदगी पर पाकिस्तानी नेतृत्व का बयान स्पष्ट स्वीकारोक्ति : विदेश मंत्रालय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंकियों की मौजूदगी पर पाकिस्तानी नेतृत्व का बयान स्पष्ट स्वीकारोक्ति : विदेश मंत्रालय

वीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “पाकिस्तानी नेतृत्व की यह स्पष्ट स्वीकारोक्ति है।” उन्होंने कहा कि यह वक्त

पाकिस्तान में आतंकियों की मौजूदगी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को भारत ने गुरुवार को ‘‘स्पष्ट स्वीकारोक्ति’’ बताया और कहा कि यह वक्त है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों के खिलाफ भरोसेमंद और निरंतर कार्रवाई करे। 
अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान में लगभग 30 से 40 हजार ‘‘हथियारबंद लोग’’ हैं, जिन्हें अफगानिस्तान या कश्मीर के किसी हिस्से में प्रशिक्षण मिला है और जिन्होंने वहां लड़ाई लड़ी है। 
1564056378 rave
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने देश में सक्रिय आतंकी समूहों के बारे में अमेरिका को सच नहीं बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तानी नेतृत्व की यह स्पष्ट स्वीकारोक्ति है।’’ उन्होंने कहा कि यह वक्त है कि पाकिस्तान विश्वसनीय और निरंतर कार्रवाई करे। 

PNB Scam : नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज, 22 अगस्त तक बढ़ी हिरासत अवधि

रवीश कुमार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भी तवज्जो नहीं दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने को कहा है। कुमार ने कहा कि यह आगे बढ़ने का वक्त है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोहराया कि अमेरिका के साथ भारत का संबंध बहुत प्रगाढ़ बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।